चार सड़काें के निर्माण के लिए 21.36 लाख रुपये स्वीकृत
कपकोट/बागेश्वर। कपकोट विधानसभा क्षेत्र की चार सड़काें के नव निर्माण के लिए शासन से 21,36,64,000 रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि से इन मार्गों के फेज तीन के तहत निर्माण कार्य कराए जाएंगे। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क से जोड़ने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। शासन से 6.9 किमी लंबे कपकोट-पोलिंग-हरसीला मार्ग के नव निर्माण के लिए 6,17,35,000 रुपये, खड़लेख-भनार के किमी आठ से 15 तक नवनिर्माण के लिए 5,34,09,000 रुपये, बागेश्वर-कपकोट मार्ग के किमी 18 से पांकड़ तक सात किमी लंबी सड़क के नव निर्माण के लिए 5,58,24,000 रुपये और 5.5 किमी लंबे धरमघर-सनगाड़ मार्ग के नवनिर्माण के लिए 4,26,96,000 रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।
उन्होंने कहा कि सड़कों का जाल बिछने से ग्रामीण अंचलों में रोजगार के साधन बढ़ेंगे। लोगों को पैदल चलने से निजात मिलेगी। उन्होंने संबंधित विभाग को जल्द सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए कहा