डाॅ. एमके अग्रवाल बने घुड़दौड़ी कॉलेज के प्रभारी कुलसचिव
पौड़ी। जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में सेवारत एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. एमके अग्रवाल संस्थान के प्रभारी कुलसचिव बन गए हैं। जबकि घुड़दौड़ी कॉलेज के प्रभारी कुलसचिव रहे डाॅ. आशीष उनियाल प्रतिनियुक्ति पर तीन साल के लिए उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि में कुलसचिव बन गए हैं।
संस्थान के निदेशक प्रो. वीएन काला ने डाॅ. एमके अग्रवाल की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद प्रभारी कुलसचिव डाॅ. अग्रवाल ने पदभार संभाल लिया है। डाॅ. एमके अग्रवाल ने कहा कि संस्थान में बेहतर शैक्षणिक वातावरण, ढांचागत विकास और छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता रहेगी। बता दें कि डाॅ. अग्रवाल प्रदेश के हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं।