टावरों की लीज भूमि काे एक माह में करें नियमितीकरण : डीएम
बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने निजी टेलीकॉम कंपनियों को जिले में लगे सभी टावर की लीज भूमि का एक महीने के भीतर नियमितीकरण करने के लिए कहा। उन्होंने ऐसा नहीं किए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी शुक्रवार को जिला कार्यालय में टेलीकॉम समिति की बैठक ली। उन्होंने जिले के संचार विहीन इलाकों के लिए 14 अन्य बीएसएनएल टावर लगाने के लिए सर्वे कर भूमि चिह्नित करने के निर्देश बीएसएनएल अभियंता को दिए। सभी संचार प्रदाता कंपनियों से मानसून के दौरान सेवा सुचारु रखने के कहा। बीएसएनएल के जेटीओ ने बताया कि छह टावर में सिविल कार्य शुरू हो चुका है। 45 में विद्युत संयोजन के लिए आवेदन किया गया है। बैठक में एडीएम चंद्र सिंह इमलाल ने बताया कि निजी संचार कंपनियों के 20 आवेदन नवीनीकरण के मिले थे। किसी भी कंपनी ने अब तक लीज नियमितीकरण नहीं किया है। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।