बजाज ऑटो के 691 श्रमिकों को मिला वेतन वृद्धि का लाभ
रुद्रपुर। बजाज ऑटो कंपनी प्रबंधन और श्रमिकों के बीच छह माह से चला आ रहा विवाद अब सुलझ गया है। अब कंपनी के 691 स्थायी श्रमिकों को साढ़े तीन साल तक कुल 15 हजार रुपये वेतन वृद्धि, 10 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस, एटेंडेंस अवार्ड, डीए आदि की सुविधाएं मिलेंगी।
कंपनी में वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर बजाज ऑटो लिमिटेड एंप्लाय संघ के अध्यक्ष लोकेश कुमार, उपाध्यक्ष नितिन कौशिक आदि पदाधिकारियों ने फरवरी में श्रम विभाग में शिकायत की थी। सहायक श्रमायुक्त के समक्ष कंपनी प्रबंधन और श्रमिक पक्ष की कई बार वार्ताएं हुई। जुलाई में कंपनी एचआर सुधीर मिश्रा व संघ के पदाधिकारियों के बीच मामला सुलझ गया है। सहायक श्रमायुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि साढ़े तीन सालों में पहले वर्ष श्रमिकों की 60 प्रतिशत वेतन वृद्धि, दूसरे व तीसरे साल में 20-20 प्रतिशत वेतन वृद्धि की जाएगी। बताया कि दोनों पक्षों ने समझौते की फाइल में हस्ताक्षर कर दिए हैं।