रेडक्रॉस ने चार आपदा प्रभावितों को दिलाई राहत
बागेश्वर। मानसून काल में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसायटी लगातार कार्य कर रही है। सोसायटी ने कपकोट और दुग नाकुरी क्षेत्र मेंं मकान टूटने से बेघर हुए चार लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई और भविष्य में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य/पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी के नेतृत्व में एक टीम ने होराली गांव गई। होराली में भारी बारिश से मकान टूटने पर प्रभावित हुए सुंदर राम पुत्र लछम राम और हेमा देवी पत्नी दिनेश राम के परिवार को तिरपाल, कंबल, किचन सेट और रोजमर्रा की सामग्री दी गई। इस मौके पर सचिव आलोक पांडेय, जगदीश उपाध्याय, मोहिउद्दीन अहमद तिवाड़ी मौजूद रहे।
चेयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में दूसरी टीम ने सन गांव में आपदा प्रभावित मदन मोहन पुत्र तिल राम और सीमा गांव में प्रभावित लाल सिंह पुत्र गोपाल सिंह को राहत सामग्री दी। इस मौके पर कन्हैया वर्मा, हिमांशु जोशी, सुहैल खान आदि मौजूद रहे।