आपदा राहत संसाधनों से लैस होगा नगर निगम
नगर निगम रुड़की को आपदा राहत संसाधनों से लैस करने की तैयारी है। इसको लेकर पूरा मसौदा तैयार हो गया है। 25 जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक में अधिकांश प्रस्ताव आपदा राहत संसाधनों से ही संबंधित हैं। शुक्रवार को पार्षदों को बोर्ड बैठक का एजेंडा जारी कर दिया है।
नगर निगम की 25 जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार हुई भारी बारिश के कारण लोगों ने बहुत अधिक परेशानी झेली है। अभी जलभराव के कारण लोग परेशानी झेल रहे हैं। निगम के पास तमाम संसाधन हैं लेकिन बारिश के कारण हुए जलभराव से निपटने के लिए निगम के संसाधन कम पड़ गए हैं। इसी को देखते हुए बोर्ड बैठक में तमाम ऐसे प्रस्ताव रखे जाएंगे जो आपदा के समय राहत देने का काम करेंगे। इसके अलावा लीज की संपत्ति स्थानांतरण एवं शहर के विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में शामिल किए गए हैं। मेयर गौरव गोयल ने बताया कि इस बार बारिश के कारण काफी परेशानी हुई है। भविष्य में ऐसा न हो, इसको लेकर कई प्रस्ताव लाए जा रहे हैं। बोर्ड बैठक का एजेंडा तैयार हो गया है। इसे पार्षदों को जारी भी कर दिया गया है