Sat. Nov 2nd, 2024

विराट कोहली को लेकर यशस्वी का बयान- खुशकिस्मत हूं जो उनके साथ खेल रहा हूं, उनसे सीख रहा हूं

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल अपने पहले मैच से ही सुर्खियों में रहे हैं। भारत के लिए अपनी पहली पारी में ही यशस्वी जायसवाल ने शानदार 171 रन बनाए। दूसरी पारी में भी वह अच्छी लय में देख रहे थे, लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गए। अपनी पहली पारी में यशस्वी ने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट अच्छा था। हालांकि, दूसरी पारी में शतक से चूकने के बाद वह निराश नजर आए। पहली पारी में भी दोहरे शतक से चूकने के कारण वह काफी निराश थे।

यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए कहा “बिल्कुल ही मैं निराश हूं, लेकिन क्रिकेट में यह होता है। मुझे इससे सीखते रहना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि अगली बार ऐसी परिस्थिति में, मैं क्या कर सकता हूं। कोई बात नहीं, यह क्रिकेट है। हर मैच में, मैं पूरी कोशिश करता हूं कि टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दूं। जब भी मैं बल्लेबाजी करता हूं मेरी कोशिश यही होती है कि मैं लंबी पारी खेलूं। हालांकि, आउट होने पर निराशा भी होती है पर यह क्रिकेट है हमें सीखते रहना चाहिए। अपने देश के लिए खेलना हमेशा से ही गर्व की बात रही है, वो दबाव, वो हालात, पिच आदि हर चीज में मजा है।”

सीनियर खिलाड़ियों से सीखने के सवाल पर उन्होंने आगे कहा “सिखाने के सबके अपने तरीके हैं और सभी के पास काफी अनुभव है। तो मैं सभी को सुनता हूं और मेरे खेल के साथ जो मेल खाता है मैं वह करने की कोशिश करता हूं। अगर अनुभवी लोग मेरे पास हैं और वह कुछ कह रहे हैं तो बिल्कुल ही इसके पीछे कोई वजह होगी। मुझे उनको सुनना पसंद है, और फिर मैं अपने खेल का विकास करने कोशिश करता हूं।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने पहली पारी में 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने 80 रन बनाए। यशस्वी और अश्विन ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

दूसरे मैच की पिच को लेकर यशस्वी ने कहा, “जैसा भी होगा हम उसके लिए तैयार हैं। यह पिच पिछले टेस्ट से अलग है, इस पिच पर रोहित भाई के साथ बल्लेबाजी कर के अच्छा लग रहा था। हम परिस्थिति के बारे में बात कर रहे थे कि कैसे हम आगे बढ़ सकते हैं। हमारे पास प्लान थे कि हम क्या कर सकते हैं। विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना और उनके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा से ही एक आनंद भरा अनुभव रहा है। वह एक लेजेंड हैं, मैं खुशकिस्मत हूं जो उनसे सीख रहा हूं और साथ खेल रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *