Wed. Apr 30th, 2025

गड्ढों के कारण हादसा हुआ तो इंजीनियर के खिलाफ दर्ज करें केस: बहुगुणा

बागेश्वर। जिले के प्रभारी मंत्री और पशुपालन, दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बार-बार हिदायत देने के बाद भी सड़कों के गड्ढामुक्त न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीएम अनुराधा पाल से कहा कि गड्ढों की वजह के हादसा होने पर संबंधित अभियंता के खिलाफ एफआईआर कराएं। रविवार को विकास भवन में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि आपदा के दौरान प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी फोन बंद नहीं करेगा। फोन 24 घंटे खुला रहना चाहिए। फोन पर जनता की समस्या सुनने के लिए अधिकारी तत्पर रहें। फोन बंद होने या रिसीव न होने की सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने डीएम से आपदा राहत कार्यो के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। कमेटी जांच कर मौके पर ही समस्या का समाधान करेगी। डीएम ने आपदा राहत कार्योँ की जानकारी दी। बताया कि क्षति के आकलन के लिए 18 टीम बनाई गई हैं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

ये निर्देश भी दिए
-भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द विस्थापित करें।
-आपदा से हुई क्षति का आकलन कर प्रस्ताव डीएम को भेजें ताकि पुनर्निर्माण कार्यो के लिए बजट अवमुक्त किया जा सके।
– लंपी वायरस की रोकथाम के पुख्ता इंतजाम करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *