पांच ग्रामीण सड़कों के सुधारीकरण के लिए 60 करोड़ जारी
थराली। पीएमजीएसवाई के फेज तीन में कर्णप्रयाग डिवीजन के अंतर्गत आने वाली 5 ग्रामीण सड़कों के सुधारीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 60 करोड़ रुपये की धनराशि पीएमजीएसवाई को जारी की है। इस योजना के तहत 61 किमी सड़क पर कार्य होगा। इसमें से 52 किमी कर्णप्रयाग डिवीजन व कूनीगाड़-खजूरीखाल-भंडारीखोल के 9 किमी का निर्माण अल्मोड़ा डिवीजन करेगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस धनराशि के तहत थराली में लोल्टी-माल बज्वाड़ 7 किमी और कुलसारी-गैरवारम 9 किमी, नारायणबगड़ में नारायणबगड़-भगोती-मौणा 12 किमी, गैरसैंण में गैरसैंण पज्याणा 18 किमी व खजूरीखाल-भंडारीखोल 16 किमी मार्ग शामिल हैं।