रुपसियाबगड़ में होगा 120 मेगावाट बिजली उत्पादन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड की बैठक में मुनस्यारी स्थित रुपसियाबगड़ सिरकारी भ्योल 120 मेगावाट परियोजना की डीपीआर स्वीकृत हो गई है। भारत सरकार से अब इस परियोजना की स्वीकृति का इंतजार है। निगम के अधिशासी अभियंता उमेश जोशी ने बताया कि 879.43 लाख रुपये की इस परियोजना में 40 मेगावाट की तीन टरबाइन लगाई जाएंगी। इस परियोजना से प्रतिवर्ष 529.12 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन होगा। मुनस्यारी के लीलम मार्ग पर सांईभाट से करीब पांच किमी आगे गोरी नदी से रन ऑफ द रिवर परियोजना बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए 29 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। भूमि हस्तांतरण का मामला देहरादून में वन विभाग के नोडल अधिकारी के पास पहुंच गया है। निगम के उप महाप्रबंधक केएल मित्तल ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही परियोजना को भारत सरकार से स्वीकृति मिल जाएगी।