Sat. Nov 2nd, 2024

33 साल के इस श्रीलंकाई बैटर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, 2014 की चैंपियन टीम का हिस्सा थे

श्रीलंका के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 2010 में भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। लाहिरू का यह पदार्पण वनडे प्रारूप में हुआ था। वहीं उनका टेस्ट पदार्पण 2011 में हुआ था।

उन्होंने अपने 12 साल के कॅरिअर में 44 टेस्ट, 127 एक दिवसीय और 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले। टेस्ट प्रारूप में लाहिरू ने नाम 2088 रन दर्ज हैं जिसमें तीन शतक और 10 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं। इसके अलावा वनडे में लाहिरू ने 3194 बनाए हैं।

इस प्रारूप में लाहिरू के नाम चार शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 291 रन बनाए हैं। थिरिमाने ने श्रीलंका की तरफ से तीन टी-20 विश्व कप में भाग लिया जिनमें 2014 का विश्वकप भी शामिल है जिसमें उनकी टीम चैंपियन बनी थी। वनडे में भी दो विश्व कप खेले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *