डोईवाला में नई टाउनशिप के विरोध में निंदा प्रस्ताव पास
आम ग्रामीणों के बाद अब नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने भी डोईवाला में प्रस्तावित नई टाउनशिप पर विरोध दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जनता को विस्थापित करने जैसी नीति का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने सभासदों के साथ बैठक की और इंटीग्रेटेड सिटी को लेकर चर्चा की। अधिकांश सभासदों ने नई टाउनशिप का विरोध किया। अध्यक्ष और सभासदों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जनभावनाओं से अवगत कराया। पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से चर्चा है कि डोईवाला में सरकार नई टाउनशिप विकसित करने जा रही है। योजना का स्पष्ट नहीं होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विरोध स्वरूप लोग बैठक कर रहे है।
सभासदों की सहमति पर बैठक में नई टाउनशिप पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि डोईवाला में अधिकांश किसान और मध्यम परिवारों के लोग रहते हैं। उनको आंशका है कि नई टाउनशिप बसाने पर वो बेघर हो जाएंगे। अध्यक्ष और सभासदों ने योजना का विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान सभासद गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, अब्दुल कादिर,अवतार सिंह सैनी, नरेश कुमार, गीताखत्री, सभासद मनीष धीमान और शिवानी आदि रहे।