Sat. Nov 16th, 2024

डोईवाला महाविद्यालय में शुरू हुई शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई

शहीद दुर्गामल्ल पीजी काॅलेज में नए शैक्षिक सत्र से छात्र-छात्राएं शारीरिक विज्ञान विषय भी पढ़ सकेंगे। इस सत्र से इस विषय का संचालन शुरू हो गया है। काॅलेज में विभिन्न संकायों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को डोईवाला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कॉलेज में कला, विज्ञान और वाणिज्य में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई। अब ऑफलाइन प्रवेश की व्यवस्था को भी बनाया जा रहा है। बताया कि अब तक एक हजार प्रवेश आवेदन मिले, जिनमें से 955 सही पाए गए हैं। शासन स्तर पर ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया को भी शुरू किया जा रहा है। बताया कि काॅलेज में इग्नू और ओपन विवि का केंद्र भी है। काॅलेज में ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से लागू किया गया है।

बताया कि काॅलेज में ब्रिडकुल रूषा से 60 बेड का बालिका छात्रावास और कामर्स भवन तैयार किया जा रहा है। जिसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। काॅलेज को स्नातकोत्तर स्तर पर विज्ञान और वाणिज्य कक्षाओं की जरूरत है। इस दौरान सूचना प्रसार प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. राखी पंचोला, डाॅ. राकेश जोशी, डॉ. रेखा नौटियाल, डॉ. संगीता रावत, छात्र संघ अध्यक्ष राजकिरण शाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *