Sat. Nov 16th, 2024

दस्तावेज संदिग्ध हो तो न करें दाखिल खारिज : डीएम

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में रजिस्ट्री फर्जीवाड़े का पूरा असर नजर आया। जनसुनवाई में जमीन संबंधी कई शिकायतें आईं। जिन्हें देखते हुए डीएम ने एआईजी स्टांप को निर्देशित किया कि भूमि स्वामियों की शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच गठित करें। संदिग्ध दस्तावेजों पर संबंधित को सतर्क किया जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि दाखिल खारिज प्रक्रिया से पहले दस्तावेजों की पड़ताल की जाए। कुछ भी संदिग्ध लगे तो दाखिल खारिज न किया जाए। इसी तरह वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में क्षेत्रीय प्रबंधक अग्रणी बैंक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सोमवार को आयोजित जनसुनवाई में 119 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकतर शिकायतें भूमि पर अवैध कब्जे, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, सीमांकन की रहीं। इसके अलावा विद्युत, सिंचाई, लोनिवि, एमडीडीए, पुलिस, शिक्षा आदि विभागों से जुड़ीं शिकायतें भी मिलीं। जिलाधिकारी ने आपदा से हुए नुकसान की शिकायतों पर सभी एसडीएम से उनके क्षेत्रों में हो रही क्षति का विवरण मांगा।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. एस के बरनवाल, अपर मुख्य आयुक्त नगर निगम जगदीश लाल, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, शालिनी नेगी, वरूणा अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *