भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का एलान, पूर्व कप्तान पूरन और होल्डर को किया बाहर
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस की वनडे टीम में वापसी हुई है, जबकि पूर्व कप्तान निकोलस पूरन और ऑलराउंडर जेसन होल्डर को टीम से बाहर कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज जेडन सील्स और यानिक कैरियाह को भी जगह मिली है।
ये दोनों चोट और सर्जरी की बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को भी चोट से उबरने के बाद स्क्वॉड में जगह मिली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है। पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा।
चोटिल ऑलराउंडर कीमो पॉल को मौका नहीं दिया गया, जबकि कहा जहा है कि पूर्व कप्तान निकोलस पूरन और जेसन होल्डर चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हेटमायर और थॉमस पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज के वनडे सेटअप से बाहर थे। दोनों ने आखिरी बार लगभग दो साल पहले इस प्रारूप में खेला था। मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, “हम थॉमस और हेटमायर का वनडे टीम में स्वागत करते हैं। दोनों ने पहले भी इस फॉर्मेट में सफलता हासिल की है। हमें विश्वास है कि वे सेट-अप में अच्छी तरह फिट होंगे।”