28 व 30 को होगा उद्दीयमान खिलाड़ियों का चयन
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री उद्दीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत आठ से 14 साल के बालक-बालिकाओं की चयन प्रक्रिया चल रही है। इसी के तहत गोपेश्वर नगर पालिका के अंतर्गत अध्ययनरत खिलाड़ियों का चयन 28 और 30 जुलाई को खेल मैदान गोपेश्वर में किया जाएगा। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी जयबीर रावत ने बताया कि योजना के तहत जिले से 150 बालक और 150 बालिकाओं का चयन किया जाना है। जिसमें बैट्री टेस्ट, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, 6 इनटू 10 शटल रेस, 600 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्राड जंप, बॉल थ्रो और फॉरवर्ड बैंड रीच के आधार पर किया जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं को 1500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रति माह दी जाएगी। जिले के नगर पंचायत, न्याय पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सभी विद्यालयों से आठ से 14 आयु वर्ग से दो बालक व दो बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। प्रतिभागी को जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। संवाद