Mon. May 5th, 2025

GWALIOR पुराने शूटर ने फिर की गोलियों की बरसात, इलाके में फैली दहशत

ग्वालियर।बहोड़ापुर इलाके में डिस्क संचालक पप्पू राय की हत्या की सुपारी लेने वाले शूटर पीयूष आर्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। एक युवक को टारगेट कर गोलियां चलाई गई। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस मामले में बहोड़ापुर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है फिलहाल आरोपी अपने-अपने घरों से फरार बताए गए हैं.

बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले नितिन शुक्ला को उनके घर के पास ही पीयूष आर्य और उसके दोस्त सौरभ सिंह चौहान ने घेर लिया। इन लोगों ने उसे घेरकर गोलियां चलाई। पीयूष पप्पू राय मर्डर केस में शामिल था। सुपारी लेकर हत्या की थी। उस समय पुलिस ने उसे पकड़ा था। वह नाबालिग था।

नाबालिग होने का फायदा उसे मिला और वह छूट गया। अब उसने बाहर आकर फिर गुंडागर्दी शुरू कर दी है। वह आएदिन लोगों से चौथ वसूली, धमकाना और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस मामले में नितिन शुक्ला की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने उसके रिश्तेदारों और जान पहचान वालों की लिस्ट भी तैयार की है जिससे उसे जल्द से जल्द दबोचा जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *