अनदेखी का आरोप लगा पंचायत प्रतिनिधियों का हंगामा
बाजपुर। क्षेत्र पंचायत समिति (बीडीसी) की बैठक में पानी, सड़क, बिजली पोल, लाइन बिछाने, मनरेगा से होने वाले विकास कार्यों सहित 76 प्रस्ताव पारित किए गए। प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगा हंगामा किया। कई अधिकारियों ने विभागीय प्रगति बताकर उन्हें मनाया। ब्लॉक सभागार में मंगलवार को आयोजित बीडीसी बैठक की अध्यक्षता कर रही ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी ने रोजगार सृजन सहित क्षेत्र में किए विभिन्न विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने प्रधान और बीडीसी सदस्यों से तालमेल के साथ विकास कार्य करवाने की जरूरत बताई। वहां मौजूद टांडा अमीचंद के प्रधान महेश राठौर ने कहा कि वर्ष 2018 से गांव में बिजली पोल और लाइन बिछाने की मांग करते रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
प्रधानों और सदस्यों ने एकजुटता के साथ अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाकर हंगामा किया। महेशपुरा के बीडीसी सदस्य सुरेश सैनी ने बिजली पोल, सड़क, अमृत सरोवर, मिट्टी भरान, विद्यालय की सुरक्षादीवार, दियोहरी के प्रधान रूना पारूल ने जल जीवन मिशन के तहत टंकी बनाने की मांग की।
ग्राम प्रधानों ने मनरेगा के तहत होने वाले एक लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों को जिला स्तर से मंजूर न करने का आरोप लगाया। डीडीओ तारा ह्यांकी ने प्रधानों और सदस्यों से मनरेगा के कार्यों को 60 प्रतिशत श्रम और 40 प्रतिशत सामग्री के अनुपात में प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा। बताया कि इस अनुपात में प्रस्ताव न आने के कारण अनुमति नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में पानी, सड़क, पेंशन, बिजली, सिंचाई नहर की सफाई सहित कुल 76 प्रस्ताव पारित किए गए। बीडीओ बसंत जोशी और एडीओ पंचायत ललित मोहन ग्वाल ने संचालन किया। वहां एसडीएम आरसी तिवारी, एडीओ कुंदन बिष्ट, सीडीपीओ रेनू यादव, सीएमएस डॉ. पंकज माथुर, बीईओ भास्करानंद पांडे, प्रमोद आदि थे