Sat. Nov 16th, 2024

एमबीपीजी : स्नातक में बाकी हैं 1099 सीट

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में सोमवार तक 2021 विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापित कर प्रवेश दिया गया है। महाविद्यालय में 1099 सीटें ही शेष बची हैं। बीए में 421, बीकॉम में 238, बीएससी (पीसीएम) में 233 और बीएससी (जेडबीसी) में 207 सीटें खाली हैं। एमबीपीजी कॉलेज में सोमवार को चली प्रवेश प्रक्रिया में 367 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए गए। अभी तक 1090 विद्यार्थी ऑनलाइन फीस जमा कर चुके हैं। फीस जमा करने की तिथि 30 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। वहीं समर्थ पोर्टल से दोबारा प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के कारण 31 जुलाई के बाद दूसरी प्रतीक्षा सूची जारी होने की उम्मीद है।

प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी का कहना है कि फीस जमा होने के बाद ही प्रवेश पूर्ण माने जाएंगे। जिन विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापित हो चुके हैं, वे फीस जमा कर प्रवेश सुनिश्चित कर लें।

एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक में निर्धारित सीटें और प्रवेश

कक्षा/वर्ग निर्धारित सीटें प्रवेश
बीए 1360 939
बीकॉम 640 402
बीएससी (पीसीएम) 560 327
बीएससी (जेडबीसी) 560 353
कुल 3120 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *