जैकी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज
शहर के सेंट जाॅर्ज काॅलेज में 50वें जैकी मेमोरियल इंविटेशनल फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार को हो गया। उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी, भारतीय सीनियर नेशनल फुटबाल टीम के कोच कैप्टन महेश गावली और ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के तकनीकी सदस्य अरुण मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से किया। गीता पुष्कर धामी ने कहा, राज्य सरकार लगातार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही। कई योजनाएं खिलाड़ियों के लिए चल रही हैं। उन्होंने कहा, मसूरी में फुटबाल मैदान के लिए वह मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की, फुटबाल एसोसिएशन ऑफ देहरादून के सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह रावत, भवनेश नेगी को फेडरेशन ने टीम इंडिया की जर्सी भेंट की।इस टूर्नामेंट में 36 टीमें भाग ले रहीं हैं, जिसमें 18 क्लब के अलावा देहरादून व मसूरी के 18 स्कूल शामिल हैं। पहले दिन तीन मैच खेले गए। उद्घाटन मैच मेजबान सेंट जाॅर्ज काॅलेज और निर्मला इंटर काॅलेज के बीच खेला गया। जिसमें सेंट जाॅर्ज ने 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में युवा स्पोट्स क्लब ने बार्लोगंज क्लब ए को 2-1 से हराया। तीसरे मैच में में एफसी ब्लू क्लब ने हैप्पी वैली क्लब को 2-1 से हराया।