नशा मुक्त प्रदेश बनाने का लिया संकल्प
पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को नशा विरोधी जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्प भी लिया।
राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम के तहत त्यूणी बाजार में रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। महाविद्यालय की प्राध्यापक डाॅ. मीनाक्षी कश्यप ने कहा कि जो लोग जीवन की समस्याओं का हल नशे में खोजने की बात करते हैं, वह अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं।
नशा शरीर को सिर्फ नुकसान पहुंचाता है। इससे कोई लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि नशा न सिर्फ शरीर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इसकी लत युवाओं को अपराध के गर्त में भी ढकेल रही है। उन्होंने बताया कि अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा जिसके माध्यम से क्षेत्रवासियों को नशा नहीं करने के लिए जागरूक किया जाएगा। अभियान में प्राचार्य डाॅ. अंजना श्रीवास्तव, छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य जोशी, छात्र नेता प्रमेश रावत, शिवानी शोक्टा, गीतिका, सुमन, निधि, जीआर शर्मा शामिल रहे