Sat. Nov 16th, 2024

निर्माणाधीन कक्ष में चल रही थी कक्षाएं, एसडीएम चिंतित

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल में कक्षा 10 और 12वीं की कक्षाएं निर्माणाधीन भवन में संचालित हो रही थी। यह देखकर उप जिलाधिकारी हैरान रह गई। छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से यह उचित नहीं है। उन्होंने इस संबंध में बीईओ और मुख्य शिक्षा अधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए लिखा है।

उप जिलाधिकारी चकराता युक्ता मिश्रा ने मंगलवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज लाखामंडल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाखामंडल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इंटर कॉलेज में कक्षा 10 और 12वीं का संचालन निर्माणाधीन कक्ष में किया जा रहा है, जिसमें शटरिंग का कार्य हुआ है। पक्की छत नहीं डली है। विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से यह ठीक नहीं है। प्रधानाचार्य केंद्र सिंह असवाल ने बताया कि कक्ष की अनुपलब्धता और बारिश की आशंका के कारण उपलब्ध निर्माणाधीन कक्ष में पठन-पाठन का कार्य कराया जा रहा है।

एसडीएम ने बताया कि निकट ही जिला पंचायत का एक पुराना गेस्ट हाउस है। जिसमें दो कमरे और छोटा बरामदा है। जिसकी मामूली मरम्मत करा कर इसे वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई के लिए बीईओ चकराता और मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को लिखा गया है। विद्यालय में कुछ 394 छात्र पंजीकृत हैं। लोगों ने रिक्त पदों पर सहायक अध्यापक की तैनाती करने का मांग रखी।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाखामंडल के निरीक्षण में व्यवस्था सही मिलीं। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। यहां भी कक्षों का अभाव दिखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *