Sat. Nov 16th, 2024

बजट की कमी नहीं, आपदा में लोगों को मिलनी चाहिए राहत : डॉ. रावत

अल्मोड़ा। आपदाकाल में लोगों को राहत देने के लिए सरकार के पास बजट की कमी नहीं है, लेकिन प्रभावितों को हर हाल में राहत मिलनी चाहिए, यह बात कही कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने। उन्होंने कहा कि आपदाकाल में बंद सड़कों के चलते लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ती है। ऐसे में इन्हें जल्द खोला जाना चाहिए। कहा कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार गंभीर है। मंगलवार को अल्मोड़ा पहुंचे डॉ. धन सिंह रावत ने कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम विनीत तोमर, एसएसपी रामचंद्र राजगुरु, एडीएम सीएस मर्तोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद हुई बैठक में उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिला आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है। ऐसे में सभी विभागों को गंभीरता से काम करते हुए लोगों को राहत पहुंचानी होगी

उन्होंने कहा कि जिले में आपदा प्रबंधन के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। बजट की कोई कमी नहीं है। आपदा प्रभावितों को जल्द मुआवजा देना होगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सड़क निर्माण की कार्यदायी संस्थाओं को बंद सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश दिए।
वहीं जर्जर स्कूलों के सुधारीकरण, पेयजल, बिजली आपूर्ति निर्बाध बहाल रखने को कहा। कोसी पंपिंग योजना से दूषित पानी की आपूर्ति होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि लोगों को शुद्ध पानी मिलना चाहिए। कोसी बैराज में जो गंदगी जमा है, उसे साफ करना होगा। इसके लिए पुलिस के सहयोग से नाव और नाविकों की व्यवस्था कर गंदगी को साफ करने के निर्देश दिए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने पॉवर प्रोजेक्टर के माध्यम से आपदा से निपटने की तैयारी की जानकारी दी। इस मौके पर डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *