Sat. Nov 16th, 2024

बांध प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को दिया जाए रोजगार

लखवाड़ व्यासी बांध प्रभावित क्षेत्र की युवा श्रम संविदा सहकारी समिति की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। सर्वसम्मति से बांध प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की मांग की गई। रोजगार उपलब्ध नहीं होने पर परियोजना का कार्य बंद करने तक का निर्णय लिया जाएगा।
लखवाड बैंड यमुना पुल पर आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को अधिकाधिक रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए समिति कृत संकल्प है। जल विद्युत निगम तथा कार्यदायी संस्था एलएनटी से पूर्व में भी अधिकाधिक बांध प्रभावित क्षेत्र के युवकों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाने हेतु वार्ता हुई है। यदि जल विद्युत निगम और एलएनटी जल्द ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाते हैं तो विवश होकर बेरोजगार युवाओं को योजनाओं का काम बंद करवा कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

संदीप तोमर ने कहा कि बांध प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय लोगों विशेषकर युवाओं को रोजगार दिए जाने का प्रावधान लगभग सभी जलविद्युत परियोजनाओं में होता है। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 20 अगस्त को सभी समितियों की एक बैठक आयोजित कर अग्रिम रणनीति तय की जाएगी। इस अवसर पर प्रवीन रावत, नरेंद्र तोमर, अजय, संजय विनय, प्रताप, तरुण, रजत, सचिन तोमर आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *