बाल संरक्षण गृह के लिए भूमि चयन के निर्देश
बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने समाज कल्याण विभाग को बाल संरक्षण गृह के लिए भूमि चयन करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि बाल संरक्षण गृह के निर्माण तक नीलेश्वर वृद्ध आश्रम में खोया-पाया बच्चों को रखने के लिए कमरे चिह्नित करने के लिए कहा है। उन्होंने बाल संरक्षण संबंधी बैठक लेते हुए शिक्षा और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए स्कूलों में एंटी ड्रग्स क्लब बनाएं और विद्यालयों में बच्चों के बैग, टिफन आदि की नियमित चेकिंग कराएं।
डीएम ने पुलिस को स्कूल की छुट्टी के समय मंडलेसरा और नुमाइशखेत क्षेत्र में नियमित गश्त लगाने के निर्देश दिए। बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे