Sat. Nov 16th, 2024

आयुष्मान योजना में गड़बड़ी न कर पाए कोई अस्पताल

रुद्रपुर। मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत कोई अस्पताल गड़बड़ी न कर पाए। इसलिए सूचीबद्ध अस्पतालों में अलग से पटल खोला जाए और आयुष्मान में आच्छादित बीमारियों की सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा की जाए। मंडलायुक्त ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में कई जिलों के सीडीओ के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा में कामगारों को अधिकतम काम मिले और सामग्री मद से ज्यादा ध्यान श्रमिक कार्य पर दिया जाए। उन्होंने मंडल में बगीचों के लगातार कम होने पर चिंता जताई। उद्यानीकरण के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने और किसानों को उद्यान लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नहरों की सफाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन में भेजने के निर्देश दिए। कहा कि स्वरोजगार अपनाने के इच्छुक युवाओं को सरलता से ऋण दिलाया जाए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न योजनाओं में अनुदान की राशि समय से उपलब्ध कराएं। उन्होंने बैंकों की ओर से ऋण भुगतान को जरूरी बताया।
उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में बैंकों को पहुंच उपलब्ध कराने के लिए मंडलायुक्त कार्यालय से शासन में पत्राचार कराने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजना के आवेदकों की सूची तैयार रखी जाए ताकि आगामी सर्वे में सूची के आधार पर सभी जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जा सके।

उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं के लिए शौचालय सुविधा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन, सड़क, आजीविका मिशन, मत्स्य, उद्योग, कृषि, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला सहित सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में डीएम उदयराज सिंह, सीडीओ विशाल मिश्रा, सीडीओ नैनीताल डाॅ. संदीप तिवारी, सीडीओ पिथौरागढ़ वरुण चौधरी, सीडीओ बागेश्वर आरसी तिवारी, सीडीओ चंपावत आरएस रावत, प्रशिक्षु आईएएस अनामिका आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *