तीन जिलों के मरीजों की अल्मोड़ा में ही हो जाएगी एमआरआई जांच
अल्मोड़ा। प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में एमआरआई मशीन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यहां एमआरआई मशीन स्थापित होने से अल्मोड़ा के साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर के मरीजों को लाभ मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि अब तक तीनों जिले के मरीजों को एमआरआई जांच के लिए हल्द्वानी या अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ रही थी। अब उन्हें इससे राहत मिलेगी और धन की बचत होगी। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को मुफ्त एमआरआई की सुविधा मिलेगी।
प्रभारी मंत्री कहा कि सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें सफलता मिली है।
अल्मोड़ा में एमआरआई मशीन के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। इस मौके पर डॉ. धन स्थानीय विधायक मनोज तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा आदि मौजूद रहे