Sat. Nov 16th, 2024

तीन दिन में छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान न हुआ तो आंदोलन

लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सीट बढ़ाने सहित तीन मांगो को लेकर महाविद्यालय प्रशासन और छात्र-छात्राओं के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विद्यार्थियों ने तीन दिन के भीतर मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मांगों को लेकर एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री विवेक पुजारी और छात्र संघ अध्यक्ष मयंक ढेक के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। उनका कहना है कि महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं को मनचाहे विषय में प्रवेश न मिलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि छात्र-छात्राओं को मनचाहे विषय में प्रवेश देने, इतिहास, हिंदी, राजनीति शास्त्र विषय में सीट बढ़ाने और महाविद्यालय के रूसा के लेजर के फटे पन्नों की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भी पूर्व में ज्ञापन दिया गया है।

विद्यार्थियों ने कहा कि एमएससी प्रथम सेमेस्टर गणित और भौतिक विज्ञान में पूरी कक्षा को फेल कर दिया गया है। छात्रों ने सभी मांगों को तीन दिन के भीतर पूरा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस संबंध में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता को फोन करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सागर ढेक, नीरज सगटा, मनीष बिष्ट, रितिक ढेक, गौरव पांडे, अंकित कुमार, अमन रावल, हर्षित गड़कोटी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed