मोनिका ने जीती चित्रकला प्रतियोगिता
बागेश्वर। टिहरी जनक्रांति के नायक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी कर अपनी प्रतिभा दिखाई। मोनिका ने शानदार चित्र बनाकर पहला स्थान हासिल किया।
विद्यालय की कला शिक्षिका राजेश्वरी कार्की के निर्देशन में विद्यार्थियों ने श्रीदेव सुमन की जीवनी पर आधारित चित्र बनाए। प्रतियोगिता में कनिका चंदोला को दूसरा, करुणा तिवारी और आशीष को तीसरा स्थान मिला। प्रधानाचार्य दीपक आर्या ने श्रीदेव सुमन की जीवनी के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार भी बांटे। इस मौके पर आलोक पांडेय, हरीश फर्स्वाण, आरके मिश्रा, चंद्रावती, शिव बरन राजपूत आदि मौजूद रहे।