विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया पौधरोपण
बागेश्वर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीदेव सुमन की जयंती पर कई विद्यालयों में पौधरोपण अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने कई प्रजाति के पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
राजकीय जूनियर आदर्श हाईस्कूल उड़खुली में प्रधानाध्यापक शंकर लाल टम्टा के नेतृत्व में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने विद्यालय परिसर और गांव के बलि बुबू मंदिर परिसर में फलदार और छायादार पौधे रोपे। शिक्षक उमेश चंद्र जोशी ने टिहरी क्रांति और स्वतंत्रता संग्राम में श्रीदेव सुमन की भूमिका की जानकारी दी। इस मौके पर निर्मला आर्या, दीप चंद्र, महेश चंद्र, आशा देवी आदि मौजूद रहे। राइंका वज्यूला में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता आलोक पांडेय के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। छात्र-छात्राओं ने रोपे गए पौधों की देखभाल करने और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया