सीकर में आज भारी बारिश की संभावना:28 से बदलेगा मौसम, 24 घंटे में 31 एमएम पानी बरसा
सीकर लगातार बादलों की आवाजाही के बीच हो रही उमस से आज आमजन को थोड़ी राहत मिल सकती है। सीकर जिले में आज कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। वही आज सुबह से एक बार फिर घने बादल छाए हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज सीकर में सामान्य से भारी बारिश होने के आसार हैं। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
बात करे तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को भी यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री दर्ज किया गया था। वही बात करें जिले में बीते 24 घंटे में हुई बारिश की तो सबसे ज्यादा बारिश सीकर के दांतारामगढ़ में 31 एमएम, पलसाना में 27 एमएम,रींगस में 5 एमएम,अजीतगढ़ में 19,एमएम श्रीमाधोपुर में 1 एमएम, नेछवा में 12 एमएम, नीमकाथाना में 17 एमएम, सीकर ग्रामीण में 2 एमएम, लोसल में 2 एमएम रिकॉर्ड की गई है।
वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल जयपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में 28 जुलाई तक बारिश होने के आसार है। सीकर में 26 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 27 जुलाई को यहां सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके बाद एक बार फिर जिले में मौसम ड्राई होना शुरू होगा।