Tue. Dec 24th, 2024

जीआईसी नवासू-खेड़ाखाल के रमेश सिंह रौथाण बने पीटीए अध्यक्ष

राजकीय इंटर कॉलेज नवासू-खेड़ाखाल में हुई शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से रमेश सिंह रौथाण को अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सहित प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में रिक्त पदों की पूर्ति की मांग की गई।विद्यालय सभागार में प्रभारी प्रधानाचार्य जयकर्ण सिंह कंडवाल की अध्यक्षता में पीटीए की बैठक हुई। इस दौरान शिक्षण और शिक्षणेत्तर गतिविधियों को और अधिक बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही विद्यालय में जर्जर कक्षा-कक्षों के पुनर्निर्माण की मांग भी की गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि सीमित संसाधनों में बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर एसएमसी के अध्यक्ष आरएस रौथाण, पूर्व पीटीए अध्यक्ष जयवीर सिंह रौथाण आदि मौजूद थे। दूसरी तरफ जीआईसी रतूड़ा में भी पीटीए का गठन कर कीरत सिंह कप्रवाण को पीटीए अध्यक्ष चुना गया। प्रधानाचार्य एससी त्रिपाठी को पदेन उपाध्यक्ष, डीपी पांडेय को उप सचिव और दीपा बिष्ट को कोषाध्यक्ष बनाया गया। समिति में 15 सदस्य भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *