Sat. Nov 16th, 2024

डीबीएस पीजी कॉलेज में 30 जुलाई तक होंगे यूजी के पंजीकरण

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध पीजी कॉलेजों में सीयूूईटी के तहत यूजी में प्रवेश के पंजीकरण चल रहे हैं। दून के डीबीएस कॉलेज ने पंजीकरण की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जबकि कुछ कॉलेज अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। ऐसे में पंजीकरण के लिए छात्रों को कुछ दिन और मिल जाएंगे। डीबीएस पीजी कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो. अनिल पाल ने बताया कि कॉलेज में यूजी के दाखिले की अंतिम तारीख 27 जुलाई थी, लेकिन कॉलेज में पंजीकरण के लिए लगातार छात्र पहुंच रहे हैं। इसलिए अब यह तारीख 30 जुलाई कर दी गई है। कॉलेज में अबतक 850 पंजीकरण हो चुके हैं। वहीं डीएवी पीजी कॉलेज प्रशासन के मुताबिक कॉलेज में पंजीकरण की आखिरी तारीख 28 जुलाई है, लेकिन इसे बढ़ाया जा सकता है। यहां 2240 यूजी के पंजीकरण हो गए हैं। इनकी फीस और दस्तावेज फाइनल हो चुके हैं। करीब 500 छात्रों की फीस आनी बाकी हैं। एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो सरिता कुमार ने बताया कि कॉलेज में पंजीकरण शुरू हुए अभी चार दिन ही हुए हैं। ऐसे में छात्राओं को पंजीकरण का मौका नहीं मिल पाया है। ऐसे में दाखिले की अंतिम तारीख अभी तय नहीं की गई है।

बता दें कि एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबद्ध अशासकीय पीजी कॉलेज डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी पीजी कॉलेज में यूजी और पीजी के दाखिले सीयूईटी के माध्यम से ही हो रहे हैं। बहुत से ऐसे छात्र हैं जिन्होंने सीयूईटी की परीक्षा नहीं दी है। ऐसे में वह इन कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि इन कॉलेजों में छात्रों के पंजीकरण बहुत कम हो रहे हैं। इसलिए कॉलेज यूजी के पंजीकरण की अंतिम तारीख बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *