फसलों के सर्वे का काम शुरू
तहसील की 32 टीमें बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे कर रही हैं। अब तक टीमों ने लगभग 20 प्रतिशत कार्य ही किया है। 12 जुलाई को क्षेत्र में बाढ़ आई थी। जिसकी वजह से किसानोें की फसलें जलमग्न हो गईं थीं लेकिन अब फसलों से पानी उतर गया है। इसके बाद उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील की टीमों द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि सर्वे के लिए तहसील मुख्यालय की 32 टीमें लगाई गई हैं। टीम ने अब तक 20 फीसदी फसलों के सर्वे का कार्य पूरा किया है। टीमों को जल्द से जल्द सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।