विद्युत सेफ्टी ऑडिट के लिए ठेके पर रखे जाएंगे विशेषज्ञ इंजीनियर, शासन को भेजा प्रस्ताव
चमोली हादसे के बाद प्रदेशभर में चल रहे विद्युत सेफ्टी ऑडिट के लिए ठेके पर इंजीनियर रखेगा। इसके लिए विद्युत सुरक्षा विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। वर्तमान में यहां 65 में से 43 पद खाली पड़े हैं, जिनमें 16 विशेषज्ञ इंजीनियर भी शामिल हैं।
विद्युत सुरक्षा विभाग प्रदेश में बिजली से चलने वाली पेयजल, एसटीपी आदि सभी परियोजनाओं की विद्युत सुरक्षा ऑडिट कर रहा है। इसके तहत विभाग ने टीमें बनाकर काम तो शुरू कर दिया, लेकिन काम करने वालों का भारी टोटा है। हालात ये हैं कि विद्युत सुरक्षा विभाग में मुख्यतौर पर इंजीनियरों के 23 स्वीकृत में से 16 पद खाली पड़े हैं।
विद्युत सुरक्षा विभाग में कुल 65 पद हैं, जिनमें से 43 स्थायी और 22 उपनल, पीआरडी के माध्यम से कार्यरत हैं। ऐसे में प्रदेशभर में विद्युत सुरक्षा जांच और बड़ी चुनौती बन गया है। हालांकि विभाग का कहना है कि राज्य लोक सेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी चल रही है।