Fri. Nov 22nd, 2024

समग्र शिक्षा के लिए 50.24 लाख रुपये स्वीकृत

पिथौरागढ़। डीएम ने जिला परियोजना समिति के साथ बैठक की। इस दौरान समग्र शिक्षा के लिए 50 करोड़ 24 लाख 56 हजार के बजट की स्वीकृति दी गई। उन्होंने अधिकारियों को विद्यालयाें और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निशुल्क ड्रेस तैयार करने का कार्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को देने को कहा जिससे उनकी आय में सुधार हो सके।

डीएम ने बिण विकासखंड में छात्र प्रतिपूर्ति के रुपये बच्चों के खातों में डालने के लिए 15 दिन के भीतर खातों में सुधार करने को कहा। अपण स्कूल अपण प्रमाण योजना से तहसील स्तर से निर्गत होने वाले आवश्यक प्रमाणपत्र बन सके इसके लिए विद्यालयों का निरीक्षण कर योजना की समीक्षा करने को कहा। सीईओ अशोक कुमार जुकरिया ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से कक्षा आठ तक की छात्राओं, एससी, एसटी और बीपीएल छात्रों को दो सेट निशुल्क ड्रेस एसएमसी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं।

उन्होंने डायट के प्राचार्य को बच्चों को गुणवत्तापरक और जीवनोपयोगी शिक्षा उपलब्ध हो सके इसके लिए शिक्षकों को समय-समय पर पढ़ाने-सिखाने के नए कौशल का प्रशिक्षण देने को कहा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एसपी सेमवाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *