अल्मोड़ा में 1964 परीक्षार्थी देंगे हाईस्कूल, इंटर की सुधार परीक्षा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सात अगस्त से सुधार परीक्षा होगी, जिसकी तैयारी तेज हो गई है। जिले में 1964 विद्यार्थी 11 परीक्षा केंद्रों में बेहतर परिणाम की उम्मीद में परीक्षा देंगे।
जिले में सुधार परीक्षा के लिए कुल 1964 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 1277 और इंटर में 687 परीक्षार्थी सुधार परीक्षा देंगे, जिसके लिए 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग परीक्षा को अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी में जुटा है। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी भी बेहतर परिणाम की उम्मीद में पढ़ाई कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक जिले के 13 में से 11 विकासखंड में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें जरूरी व्यवस्था की जा रही है।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ने इस साल से विद्यार्थियों को बैक पेपर (परीक्षा सुधार) की सुविधा दी है। हाईस्कूल में दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय में फेल होने पर विद्यार्थी बैक पेपर दे सकते हैं। बैक पेपर की सुविधा मिलने से विद्यार्थियों का एक वर्ष भी बचेगा और वह आसानी से अगली कक्षा में प्रवेश पा सकेंगे।
जीजीआईसी सबसे बड़ा, धौलछीना सबसे छोटा केंद्र
अल्मोड़ा। जीजीआईसी अल्मोड़ा सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है। यहां 308 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें हाईस्कूल में 187 और इंटर में 121 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं जीआईसी धौलछीना सबसे कम परीक्षार्थी वाला केंद्र हैं। यहां 64 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 46 और इंटर में 18 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा केंद्र और परीक्षार्थी
विकासखंड का नाम परीक्षा केंद्र हाईस्कूल इंटर
हवालबाग जीजीआईसी अल्मोड़ा 187 121
लमगड़ा जीजीआईसी जलना 153 88
धौलादेवी जीआईसी गुरुड़ाबांज 204 61
भैंसियाछाना जीआईसी धौलछीना 46 18
भिकियासैंण जीआईसी नौला 42 33
चौखुटिया जीआईसी चौखुटिया 38 28
द्वाराहाट इंटर काॅलेज द्वाराहाट 178 99
सल्ट जीआईसी देवायल 109 76
स्याल्दे जीजीआईसी स्याल्दे 55 54
ताकुला जीआईसी दडमिया 101 29
ताड़ीखेत मिशन इंटर काॅलेज रानीखेत 164 80
बोर्ड की सुधार परीक्षा की तैयारियां की जा रही हैं। 11 विकासखंडों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। – अत्रेश सयाना, प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा