Tue. Dec 24th, 2024

साइकिल दौड़ में पुनीत ने मारी बाजी

बच्चों व युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी ने किया आयोजनउत्तरकाशी। रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए साइकिल दौड़ के माध्यम से जागरूक किया गया। साइकिल दौड़ में 10 किमी के रूट को करीब 9.18 मिनट में तय कर पुनीत मखीजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

साइकिल दौड़ को सब्जी मंडी से विधायक सुरेश चौहान, डीएम अभिषेक रूहेला और सीएमओ डॉ. आरसीएस पंवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल दौड़ में लोकेश नौटियाल और दक्ष किमोटी ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं सम्मानित किया गया। वहीं बीते शनिवार को सोसायटी की ओर से आयोजित हैंडक्राफ्ट के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। हैंडक्राफ्ट प्रतियोगिता में दार्शनिक ने प्रथम, अनुभूति और अहाना ने द्वितीय और सौजन्य और उत्कर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर हैंडक्राफ्ट कार्यशाला की संयोजिका हिमानी मटूड़ा को भी सम्मानित किया गया।

रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष माधव जोशी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभाओं का विकास होता है। इस मौके पर एडीएम तीर्थपाल, देंवेंद्र पटवाल, सुरेश सेमवाल, राजेश जोशी, अशोक सेमवाल, उमेश प्रसाद बहुगुणा, शैलेंद्र मटूड़ा, महावीर चौहान, संतोष सकलानी, संजीव डोभाल, रमेश चौहान, मनमोहन थलवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *