शिविर में 122 लोगों की आंखों की जांच कर वितरित की दवाएं
एम्स ऋषिकेश की ओर से रायवाला क्षेत्र में नेत्र परीक्षण एवं नेत्रदान जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 122 लोगों के आंखों की जांच कर दवाएं वितरित की। शिविर में 48 लोगों को नेत्रदान की शपथ भी दिलाई गई।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान के नेत्र रोग विभाग एवं सामुदायिक और परिवार चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिविर लगाया गया। संस्थान के चिकित्सकों ने मरीजों की आंखों की जांच कर जरूरतमंदों को दवा के साथ ही चश्मे के नंबर भी उपलब्ध कराए। नेत्र विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मित्तल, सामुदायिक और परिवार चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सेना और डॉ. महेंद्र गहलोत का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में डॉ. अर्नब गराई, डॉ. स्नेहा गर्ग, ऑप्टोमेट्रिस्ट मोहित अग्रवाल, मसरूर आलम, पंखुरी गुप्ता और सूरज ने मरीजों की नेत्र जांच की। शिविर में 12 रोगियों में मोतियाबिंद, दो रोगियों में काला मोतिया रोग, चार में कॉर्नियल ओपेसिटी और कंजक्टिवाइटिस के 50 मरीज देखे गए। कई बच्चों में अपवर्तक त्रुटि का पता चला, जिन्हें चश्मे का नंबर दिए गए। शिविर में एम्स आई बैंक के प्रबंधक नर्सिंग अधिकारी महिपाल चौहान, काउंसलर पवन नेगी ने नेत्रदान के लिए प्रेरित भी किया