सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष चुने गए श्रीकर सिन्हा
रुद्रपुर। सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी की वार्षिक बैठक नैनीताल रोड स्थित एक बैठक में आयोजित की गई। सोसाइटी की ओर से नई कोर कमेटी की घोषणा के साथ ही नए अध्यक्ष के रूप में श्रीकर सिन्हा के नाम की घोषणा की गई। साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष आशुतोष शर्मा को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने सरकार के विकास योजनाओं को विस्तृत रूप से समझाया और सरकार की ओर से उद्योगों को हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि सिडकुल चौकी को अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। इसके साथ ही चौकी में महिला दरोगा की तैनाती भी की जाएगी। सोसायटी पदाधिकारियोें ने उद्योगों की ओर से सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में किए गए विभिन्न कार्यों और योगदान की जानकारी दी। उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग को सराहा। कार्यक्रम का संचालन ज्योति पंवार ने किया। वहां पर प्रशांत कुमार, रितेश पाहवा, नरेश गोस्वामी, डीसी बिष्ट, उमेश शर्मा, गजेंद्र सिंह, अनीत सिंह, अनूप सिंह आदि थे।