कुश्ती, भारोत्तोलन, आर्म रेस्लिंग में 31वीं वाहिनी की टीम का रहा दबदबा
रुद्रपुर। 22वीं प्रादेशिक पुलिस खेल प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने सबसे अधिक पुरस्कार जीते हैं। कुश्ती, भारोत्तोलन, आर्म कुश्ती में 31वीं वाहिनी की महिला और पुरुष टीम अव्वल रही है। बॉक्सिंग में 31वीं वाहिनी की पुरुष टीम और पावरलिफ्टिंग में महिला टीम का दबदबा रहा।
सोमवार को 22वीं प्रादेशिक पुलिस वाहिनी कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, आर्म कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, कबड्डी प्रतियोगिता का आईजी निलेश आनंद भरणे ने विजेता खिलाड़ियों और टीम को पुरस्कार देकर समापन किया। इससे पहले एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने आईजी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की ओर से आयोजित स्पर्धा में विभिन्न जिलों, पीएसी, आईआरबी व एसडीआरएफ की कुल 18 टीम के 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। पुरुष कुश्ती स्पर्धा में 40वीं वाहिनी और महिला वर्ग में हरिद्वार की टीम द्वितीय स्थान पर रही। महिला वर्ग की बॉक्सिंग में यूएस नगर की टीम प्रथम तो पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी प्रथम और 46वीं वाहिनी द्वितीय स्थान पर रही।
भारोत्तोलन पुरुष वर्ग में नैनीताल और महिला वर्ग में 40वीं वाहिनी की टीम ने दूसरा स्थान पाया। पुरुष बॉडी बिल्डिंग में हरिद्वार और पिथौरागढ़ की टीम क्रमश: पहले दो स्थान पर रही। पावरलिफ्टिंग महिला वर्ग में 40वीं वाहिनी द्वितीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में नैनीताल की टीम प्रथम स्थान पर रही।
वहां एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी अनुषा बडोला, सीओ संचार रेवाधर मठपाल, सीएफओ ईशान कटारिया आदि थे