Sat. Nov 16th, 2024

रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल से व्यवस्था बेपटरी

अल्मोड़ा। रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल से लोगों के भूमि संबंधी काम अटक गए हैं। तहसीलों में खतौनी, दाखिल खारिज, नाम संशोधन आदि कामों के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन हड़ताल के चलते उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा है। तहसील और उपतहसीलों में बीते एक माह में 550 से अधिक मामले लंबित हैं जिनका समाधान नहीं हो पा रहा है। लोग यहां के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए वरिष्ठ पटवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके निर्देश जारी किए गए हैं। रजिस्ट्रार कानूनगो रिक्त पदों पर तैनाती, डाटा एंट्री ऑपरेटर की तैनाती सहित अन्य मांगों के लिए बीते एक जुलाई से हड़ताल पर हैं। उनकी हड़ताल से तहसील और उप तहसीलों में खतौनी, दाखिल खारिज, नाम संशोधन सहित अन्य जरूरी कामकाज ठप हैं और इन लंबित मामलों की फाइल हर दिन मोटी होती जा रही है। जिले की 12 तहसील और चार उपतहसीलों में एक माह में अब तक इन कार्यों के 550 से अधिक मामले लंबित हैं और लोग हर रोज यहां के चक्कर काटकर मायूस लौट रहे हैं।

प्रशासन ने रजिस्ट्रार कानूनगो की कमी को पूरा करने के लिए वरिष्ठ पटवारी को इन कार्यों को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है। अब संबंधित तहसील और उपतहसील में तैनात वरिष्ठ राजस्व उपनिरीक्षक खतौनी, दाखिल खारिज, नाम संशोधन सहित अन्य कार्य करेंगे जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल से व्यवस्था प्रभावित है। लोगों को परेशान नहीं होना पड़े इसके लिए वरिष्ठ राजस्व उपनिरीक्षकों को खतौनी, दाखिल खारिज सहित अन्य कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। जल्द व्यवस्था पटरी पर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *