Wed. May 28th, 2025

एसडीएम पुरोला ने 106 परिवारों को बांटे सहायता राशि के चेक

पुरोला। एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने पुरोला के आपदा प्रभावित 106 लोगों को कृषि भूमि व फसलों के नुकसान पर सहायता राशि के चेक बांटे जिसमें पांच हजार से 6500 रुपये तक अधिकतम राशि दी गई। बीते 22 जुलाई को क्षेत्र में बारिश से कमल नदी सहित छाड़ा खड्ड, मालगाड, रतेड़ी, कुमोला गाड व घुतू गाड उफान पर आ गए थे जिससे उपजाऊ जमीन और फसलों को क्षति पहुंची थी। वहीं नेत्री, पुरोला, खलाड़ी, भद्राली व घुंडाडा, गुंदियाटगांव, मेहराना, कुफारा व ढकाड़ा आदि गांवों में 50 प्रतिशत काश्तकारों की 15 प्रतिशत खेती का कटाव हो गया था। एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने आपदा मानकों के अंतर्गत रतेड़ी, कुरुडा व छाड़ा गांव सहित तहसील के अन्य गांव पुरोला में 467 परिवारों को 23 लाख व मोरी में 185 परिवारों को 9.34 लाख सिंचित कृषि भूमि व फसलों के नुकसान पर चेक बांटे। रतेड़ी गांव के 37, छाड़ा गांव के 32, कुरुडा के 37 आपदा प्रभावितों अधिकतम पांच हजार धनराशि के चेक बांटे गए। एसडीएम ने बताया कि अन्य गांव की खेती के कटाव और फसलों को नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed