Fri. Nov 22nd, 2024

कर्ज हुआ महंगा पर नहीं घटा लोन लेने वालों का उत्साह, जून 2023 में कंज्यूमर लोन की मांग में 21% का उछाल

भले ही होम लोन या कार लोन बीते एक वर्ष में महंगा हुआ हो. लेकिन लोन लेकर घर या कार खरीदने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. बल्कि जून 2023 में तो होम और कार लोन जैसे पर्सनल लोन की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इतना ही नहीं एजुकेशन लोन की भी मांग बढ़ी है. अलग अलग ख्वाइशों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेने वालों की तादाद भी बढ़ी है. आरबीआई ने बैंकों की तरफ से दिए जाने वाले कर्ज का जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक जून 2023 में होम लोन और कार लोन जैसे कंज्यूमर लोन की मांग में शानदार ग्रोथ देखने को मिला है.

आरबीआई ने जून 2023 में बैंकों की तरफ से हर सेक्टर के दिए गए कर्ज का जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक होमलोन और कारलोन जैसे पर्सलन लोन की मांग में 20.9 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. आरबीआई ने 40 चुनिंदा शेड्यूल बैंकों के अलग अलग सेक्टर के दिए गए कर्ज का डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक जून महीने में क्रेडिट ग्रोथ रेट में 16.3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि बीते वर्ष के जून महीने में 15 फीसदी क्रेडिट ग्रोथ रेट देखने को मिला था.

हाल ही में आरबीआई ने जो मंथली बुलेटिन जारी किया है उसके मुताबिक हाउसिंग और गैर हाउसिंग जैसे रिटेल लोन की भारी मांग के चलते देश में कर्ज की मांग बढ़ी है. बैंकों के कुल क्रेडिट मांग में पर्सनल लोन का शेयर 2017-18 में 21 फीसदी से बढ़कर 2022-23 में 28 फीसदी पर जा पहुंचा है.

आरबीआई के डेटा के मुताबिक कृषि और उससे जुड़ी गतिविधियों को दिए जाने वाले कर्ज में जून 2023 में 19.7 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि जून 2022 में 12.9 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. उद्योगों को दिए जाने वाले कर्ज में जून 2023 में 8.1 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि जून 2022 में 9.5 फीसदी क उछाल देखने को मिला था. सर्विस सेक्टर के दिए जाने वाले कर्ज में 26.7 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जबकि वर्ष जून 2022 में 12.8 फीसदी का ग्रोथ रेट देखने को मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *