तकनीक से परिपूर्ण हों कक्षा-कक्ष: प्राचार्य
बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पांच दिवसीय सूचना एवं संचार पर आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में जिले के विभिन्न स्कूलों के 45 शिक्षकों ने भागीदारी की। समापन दिवस पर प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि आधुनिक युग तकनीक का है, जिसके सापेक्ष हमारी कक्षाएं भी तकनीकी से परिपूर्ण होनी चाहिए। कक्षा-कक्ष में सिखाने के लिए मोबाइल और टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है। समन्वयक डॉ. कैलाश प्रकाश चंदोला ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों ने ई-कंटेंट का निर्माण करना सीखा। ऑडियो, वीडियो, एनीमेशन, क्लाउड कंप्यूटरिंग, साइबर सुरक्षा आदि के माध्यम से शिक्षा में लाए गए नवाचार सीखे। कार्यशाला के संदर्भदाता मिलिंद बिष्ट, प्रकाश चंद्र जोशी, भूपेंद्र बगड़वाल, मनोहर सिंह थे। इस मौके पर डॉ. हरीश चंद्र जोशी, डॉ. केएस रावत, डॉ. दयासागर, डॉ. बीडी पांडेय आदि मौजूद रहे।