Sat. Nov 16th, 2024

बड़ी योजनाओं को राज्य योजना के लिए प्रस्तावित करें विभाग: जोशी

रुद्रपुर। कृषि एवं कृषक कल्याण, ग्राम्य विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला योजना, राज्य, केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो भी बड़ी योजनाएं हैं, उन्हें राज्य योजना में शामिल करने के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने नलकूप विभाग को रुद्रपुर के सिसैया, गदरपुर की तिलपुरी, सितारगंज की गिधौर नलकूप निर्माण योजना को राज्य योजना में प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। कहा कि जल संस्थान, पेयजल निगम, लोनिवि, शहरी विकास, पंचायतीराज विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें।
प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेते हुए योजनाएं तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने डीएम को जिला पर्यटन विकास अधिकारी के रिक्त पद को भरने के लिए शासन में पत्र भेजने के निर्देश दिए। साथ ही काशीपुर और बाजपुर क्षेत्र में आपदा से संबंधित कार्य तेजी से करने के लिए कहा। कहा कि शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए कल्याणी नदी क्षेत्र का पूर्व में हुए सर्वे रिपोर्ट का परीक्षण कर कार्रवाई की जाए। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहां पर विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, एडीएम जयभारत सिंह, एसपी सिटी मनोज कत्याल, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, डीडीओ तारा ह्यांकी, अमित नारंग सहित अनेक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *