सिमरन गुलेरिया ने एमएससी जियोलॉजी में हासिल किया गोल्ड मेडल
कोटद्वार। द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत जवाड़ गांव निवासी सिमरन गुलेरिया ने आईआईटी रुड़की से एमएससी जियोलॉजी में 9.5 सीजीपीए (संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत) प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। सिमरन की उपलब्धि से उसके परिवार में खुशी का माहौल है।
गत 28 जुलाई को आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में बॉश ग्लोबल सॉफ्टवेयर के अध्यक्ष एवं सीईओ दत्तात्रि सालगमे और संस्थान के अभिशासक परिषद के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने सिमरन को डिग्री और मेडल प्रदान किया। सिमरन के ताऊ राकेश कुमार ने बताया कि सिमरन को एक प्राइवेट कंपनी ने 24 लाख रुपये पैकेज का ऑफर भी मिला है। सिमरन के पिता सुनील सिंह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में एएसआई के पद पर तैनात हैं। जबकि माता विभा गुलेरिया गृहणी हैं। वर्तमान में उनका परिवार मियांवाला देहरादून में निवासरत है।