Tue. May 6th, 2025

तहसील दिवस में 2225 मामलों का निस्तारण

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में तहसील सदर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। विशेष कैंप में अविवादित विरासतन सहित 2225 मामलों का निस्तारण किया गया। अगले मंगलवार को भी यह शिविर आयोजित किया जाएगा। तहसील दिवस के दौरान विशेष शिविर में अविवादित विरासतन, अविवादित दाखिल खारिज के साथ ही पेंशन, प्रमाणपत्र आदि समस्याओं का निस्तारण किया किया गया। शिविर में 50 विरासत के प्रकरणों सहित 2225 अविवादित दाखिल खारिज मामलों का निस्तारण किया गया। दस वाद जो लंबे समय से तहसीलदार कोर्ट में चल रहे थे, उनका निस्तारण भी हो गया। इसके अतिरिक्त पेंशन, नाम शुद्धिकरण, आधार कार्ड में नाम परिवर्तन, किसान क्रेडिट कार्ड, रास्ता खुलवाने, भूमि सीमांकन आदि के मामलों का भी निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने लेखपाल-पटवारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में शिविर का प्रचार-प्रसार करें। भविष्य में ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा, जनमानस के प्रकरणों पर संवेदनशीलता से कार्य करें। ग्राम स्तर पर जाएं, ग्राम प्रधान से भी वार्ता करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी अमृता शर्मा, तहसीलदार सदर मो. शादाब सहित अधिकारी और लेखपाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *