परिवहन निगम के कर्मचारियों को मिला ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पॉलिसी का लाभ
रुद्रपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों को डाकघर की ओर से चल रही ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पॉलिसी का लाभ मिला। इस दौरान डिपो में तैनात करीब 331 कर्मचारी अपना बीमा करायेंगे। बीमा की सालाना 399 रुपये किस्त परिवहन निगम देगा।
31 मई को परिवहन निगम के संयुक्त मोर्चा की ओर से धरना प्रदर्शन के दौरान संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों के सुरक्षा और बीमा देने की मांग उठाई गई थी। इस पर निगम ने हामी भरी और अब डाक घर की ग्रुप एक्सीडेंट गार्ड पॉलिसी के तहत सभी संविदा, विशेष श्रेणी और स्थाई कर्मचारियों का 10 लाख रुपये का बीमा कराया जा रहा है। योजना के तहत हर कर्मचारी को 399 रुपये सालाना किस्त देनी होगी, जिसका भुगतान परिवहन निगम करेगा। मंगलवार को रुद्रपुर डिपो में इसका कैंप लगाया गया। एआरएम महेंद्र कुमार ने बताया कि अभी करीब 100 कर्मचारियों ने अपना बीमा करा लिया है। शेष लोगों का बुधवार को होगा। इस दौरान उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री मनिंदर सिंह, विनीत पाठक, गोपेश्वर, जेपी यादव, सुरजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
बीमा के तहत यह लाभ मिलेगा
– दुर्घटनावश मृत्यु होने पर 10,00,000 लाख रुपये का कवरेज
– दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय ओपीडी के लिए 30,000 तक नियत या वास्तविक दावा
– स्थायी रूप से पूर्ण विकलांगता में 10,00,000 रुपये का कवरेज, साथ ही कर्मचारी के दो बच्चों के लिए बीमित राशि
– स्थायी रूप से आंशिक विकलांगता में 10,00,000 का कवरेज
– अस्पताल में भर्ती के रहने के दौरान 1,000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 10 दिनों तक
– दुर्घटनावश अंग विच्छेद और पैरालिसिस में 10,00,000 का कवरेज
– दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय ओपीडी के लिए 60,000 रुपये तक नियत या वास्तविक दावा