प्रो. एनएस पंवार दूसरी बार बने वित्त अधिकारी
श्रीनगर। गढ़वाल केंद्रीय विवि में प्रो. एनएस पंवार ने दूसरी बार वित्त अधिकारी का पदभार संभाल लिया है। विवि के वित्त अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के पद से इस्तीफा देने के बाद प्रो. पंवार को यह प्रभार सौंपा गया है। कुलसचिव ने उन्हें प्रभार सौंपे जाने का आदेश जारी कर दिया है।
गढ़वाल केंद्रीय विवि को मई 2023 में संतोष कुमार श्रीवास्तव के रूप में पांच साल बाद स्थायी वित्त अधिकारी मिला था। उन्होंने एक जून 2023 को पदभार संभाला था लेकिन उन्होंने बीते तीन जुलाई को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विवि कुलसचिव डाॅ. धीरज शर्मा ने वित्त अधिकारी का प्रभार प्रो. एनएस पंवार को सौंपे जाने का आदेश जारी किया। प्रो. एनएस पंवार विवि में 2018-20 तक वित्त अधिकारी का प्रभार संभाल चुके हैं। वे मई से दिसंबर 2022 और फरवरी से 28 जून 2023 तक दो बार विवि के कुलसचिव का प्रभार भी संभाल चुके हैं।